By : सत्यम मिश्रा
वैशाली जिले के बहुआरा में बीते दिनों हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौके पर ही कुल 10 लोगों लोगों की मौत हो गई थी वहीं लगभग 30 से ज्यादा लोग घायल हुए। जिसमें से 2 मृतक समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लसकरा गांव के ही थे। मौत के बाद घटना की सूचना मिलते ही मोरवा उत्तरी पंचायत के मुखिया अरमान अली मौके पर पहुंच पीड़ित परिवारों से मिल गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कुछ पल के लिए भावुक हो गए। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को 3-3 हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए दिए। और उन्होंने कहा कि आगे भी उनसे जो मदद हो सकेगी वो करेंगे।
Tags:
मोरवा