By : सत्यम मिश्रा
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी चौक के पास आज आलोक कुमार मेहता का भव्य स्वागत हुआ। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता का मंत्री पद ग्रहण करने के बाद आज पहली बार समस्तीपुर जाने के क्रम में मुसरीघरारी सदर बाजार में राजद कार्यकर्ता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसमें उन्होंने मीडिया से बात- चित के दौरान आश्वासन दिया कि लगभग तीन महीने के अंदर बिहार में सर्वे करा कर अधिकांश भूमिहीन लोग, जो पिछड़े वर्ग से हैं उन सभी लोगो को जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं मौके पर प्रदेश सचिव लाल बहादुर पंडित, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नसीम अब्दुल्ला, प्रखंड अध्यक्ष विष्णु पासवान, महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अर्चना कुमारी, जिला महासचिव रंजीत राय, मोरवा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौधरी, प्रो. विजय कुमार, मो. आशिफ, अजय राय, लालबाबू महतो, मो. राशीद, लालबाब पासवान, कैफी नैयर आज़मी, मो. राजा, अशोक सिंह, रामप्रीत सादा, उमेश राय, अताउर रहमान, याक़ूब खान, मो. मज़हर एवं सैकड़ो राजद कार्यकर्त्ता समेत आस- पास के भी अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।