अभी अभी: खुदनेश्वर धाम मंदिर से एक बाइक चोरी हो गई, थाने में दिए आवेदन

By : सत्यम मिश्रा

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदनेश्वर धाम मंदिर में सावन के अंतिम सोमबारी को लेकर लगी मेले में से देर शाम एक बाइक (स्प्लेंडर प्रो) चोरी हो गई है। जिस बाइक का नंबर- BR- 33N 6128 है। 


बाइक के मालिक की पहचान मोरवा प्रखंड के निकसपुर पंचायत अंतर्गत बेनुआ पंचायत के स्थानीय निवासी सुरज कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद सूरज कुमार ने वहां मौजूद लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि अगर कहीं भी आपको BR 33 N 6128 नंबर गाड़ी दिखे तो आप हमसे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 8084770996 साथ ही उन्होंने इसकी सूचना ताजपुर पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने