By : सत्यम मिश्रा
मोरवा प्रखंड के निकसपुर पंचायत में पशुपालकों को गायों में होने वाले लम्पी त्वचा रोग बीमारी का उपचार एवं बचाव से उपाय का प्रशिक्षण दिया गया। विदित हो कि गायों में होने वाले लम्पी रोग में गायों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है एवं त्वचा में दाने निकलने लगते हैं। सांस लेने में दिक्कत के कारण गायों की मौत होने लगी है। इससे बचाव एवं निदान के संबंध में पशुपालन विभाग के चिकित्सकों एवं समस्तीपुर जिला पशुपालन चलंत चिकित्सालय के द्वारा पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ शशि चंद्र कुमार, डॉ विजय कुमार, डॉ शशि भूषण कुमार, डॉ अंशु कुमार, अनीश कुमार मिश्र, संजय कुमार, सुनील कुमार, रमेश कुमार, अबोध कुमार राय आदि ने प्रशिक्षण दिया । मौके पर सैकड़ों पशुपालक मौजूद थे।
Tags:
morwa