By : सत्यम मिश्रा
डॉ भीमराव आंबेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष थे एवं दलितों व वंचितों के उत्थान हेतु अपना पूरा जीवन उन्होंने समर्पित कर दिया। 6 दिसम्बर 1956 को वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। तबसे 6 दिसंबर को आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहब कहा करते थे की शिक्षित हो संगठित हो संघर्ष करो संघर्ष करो। पढ़ाई के बदौलत हम जो चाहे वो हासिल कर सकते हैं इसलिए उन्होंने हमेशा दलितों और वंचितो को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर युवा शक्ति के साइट लीड प्रतिमा कुमारी, रजनीश कुमार, रौशन कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, उपेंद्र ठाकुर, एवं युवा शक्ति के पंचायत लीडर उपस्थित रहे। इस मौके पर युवा शक्ति के युवा साथियों के साथ साथ ग्रामीण लोगों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन के लिए युवा शक्ति अध्यक्ष शुभांश कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष अजहर, सचिव अर्जुन कुमार व बाकी साथियों का बहुत बहुत आभार। कार्यक्रम का संचालन युवा शक्ति के रंजीत कुमार ने किया, अध्यक्षीय भाषण श्री छेदी राम जी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुभांश ने किया।
Tags:
उजीयारपुर