19 वर्षों बाद एक साथ होगी गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा

संवाददाता : राजीव कुमार सिन्हा


  • तिरगें को सलामी देने के बाद होगा ज्ञान की देवी की पूजन

समस्तीपुर खानपुर/बतादे कि गणतंत्र दिवस व ज्ञान की देवी सरस्वती कि पूजा 19 वर्ष बाद देश में एक ही दिन मनायी जाएगी। इस दिन सर्वप्रथम देश की आन, बान और शान राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी जाएगी। इसके बाद ज्ञान, बुद्धि और विद्या की अधिष्ठात्री देवी भगवती सरस्वती की आराधना होगी। इससे पहले वर्ष 2004 में ऐसा मौका आया था जब एक ही दिन गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी मनाया गया था।विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन की तैयारी शुरू हो गयी है।

मूर्तिकारों ने प्रतिमा को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है। समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड के बिभिन् स्थानों पर प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। मूर्तिकार सुजीत कुमार ने कहा की महंगाई ने परेशानी बढ़ा दिया है।जिसके कारण इस बार मूर्ति निर्माण में अधिक पैसे खर्च हो रहे हैं तो वही मूर्ति खरीद में भी अधिक पैसा खर्च करने होंगे।जहां सबसे छोटी मूर्ति की कीमत1500-2000- रुपये के बीच होगी। वहीं बड़ी मूर्ति की कीमत 2000 हजार से 8 हजार रुपये के बीच मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने