एक्शन में SP विनय तिवारी, सोमवार को पुलिस बल के साथ बाइक से निकाला फ्लैग मार्च

By : सत्यम मिश्रा

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के जिला मुख्यालय में पदस्थापन के बाद से ही सभी थाना क्षेत्र की पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। जगह-जगह वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग के अलावा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एसपी के द्वारा लगातार गश्ती दलों को गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। इसी आलोक में सोमवार को हसनपुर थाना क्षेत्र में बाइक फ्लैग मार्च निकाला गया।

इससे पहले रविवार की देर शाम एसपी ने खुद भी बाइक फ्लैग मार्च निकाला था। इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोने लाल ढाला के पास स्थित एक लाॅज से शराब सेवन करते कुछ लोगों को उठाकर मुफस्सिल पुलिस के हवाले किया गया था। समस्तीपुर के एसपी लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। उन्होंने सभी एसडीपीओ व थानेदार को क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर टास्क भी दिया है।

सोमवार को हसनपुर थाना क्षेत्र में दर्जनों बाइक के साथ फ्लैग मार्च के लिए निकले पुलिसकर्मियों ने विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर शराब के भंडारण एवं खरीद बिक्री तथा भट्टी को संचालित करने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत सूचित करने का अलाउंस भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने