बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयारी को लेकर बीईओ एवं केआरपी की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

संवाददाता : राजीव कुमार सिन्हा


समस्तीपुर | डीपीओ साक्षरता कार्यालय प्रकोष्ठ में बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयारी को लेकर बीईओ एवं केआरपी की जिला स्तरीय बैठक डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता रोहित रौशन की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बुनियादी साक्षरता परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजनान्तर्गत 15 से 45 आयु वर्ग के नवसाक्षर महिलाओं को दिनांक 05 मार्च 2023 को आयोजित साक्षरता परीक्षा में शामिल करने का निर्देश दिया।

उन्होंने संकुल स्तर पर परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा केंद्र की दूरी अधिक होने पर उप केंद्र बनाने तथा प्रत्येक प्रखंड में दो आदर्श केंद्र बनाने का निर्देश दिया। मौके पर एसआरपी मधुरेंद्र दत्त शर्मा, प्रधान लिपिक राकेश कुमार दुबे, केआरपी देव कुमार, कमलेश कुमार, सहदेव कुमार, अरुण कुमार, नीरज कुमार, रंजना कुमारी, अनिता कुमारी, प्रमिला कुमारी, साधना कुमारी, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने