मोरवा: मुसरीघरारी पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर दो युवकों को किया गिरफ्तार...

By : सत्यम मिश्रा

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवाडीह गांव में, मुसरीघरारी पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापामारी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवाडीह गांव निवासी कुंदन कुमार मिश्रा व रोशन कुमार झा के रूप में की गयी है। गिरफ्तार युवकों के पास से मुसरीघरारी पुलिस ने एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिसके विरुद्ध आर्मस एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 


वहीं विश्वासनीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों युवक मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव निवासी सोनू झा उर्फ ब्रांड के दोस्त बताए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि सोनू झा उर्फ ब्रांड की भी बदमाशों ने उस समय गोली माऱ कर हत्या कर दी थी, जिस समय वह अपने पड़ोसी के दरवाजे पर बैठे हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने