By : सत्यम मिश्रा
अभी-अभी एक बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से आ रही है जहां एक बार फिर अपराधियों ने कहर बर्षाया है। बताया जा रहा है कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर ऐलॉथ गांव निवासी दिनेश प्रसाद चौधरी, जो की देर रात अपने बिस्तर पर सो रहे थे उसी दौरान अचानक कुछ अज्ञात अपराधी आकर उन पर गोलियां बरसा दी। जिसमें 1 गोली उक्त युवक के पेट में लगी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें पड़ोस के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है।