समस्तीपुर: शादी में शामिल होने पहुंचे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत...

By : सत्यम मिश्रा

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव में शादी में शामिल होने पहुंचे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर गांव निवासी नथुनी सादा की पुत्री की शादी थी जिसमें उसकी बड़ी पुत्री के पति भी शादी में शामिल होने आए थे जिनकी आज शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक की पहचान चरित्र सादा के तीस वर्षीय पुत्र लक्ष्मी सादा के रूप में हुई है जो की मंसूरचौक का रहने वाला है।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि मृत युवक फतेहपुर गांव निवासी नथुनी सादा के यहां अपनी साली की शादी में शरीक होने आए थे। जो की आज शाम पांच बजे के करीब सड़क पर साइड में खड़े थे तभी एक बाइक वाले ने उन्हें ठोकर मारी जिससे वे बीच सड़क पर जा गिरे जब तक वह उठकर सड़क से साइड होते, पीछे से स्पीड में आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे वहीं पर उनकी मौत हो गई हालांकि आनन-फानन में परिवार वालों द्वारा उनको सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने