By : सत्यम मिश्रा
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकपहार पंचायत में आज सुबह बिजली के करंट से झुलस कर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक वृद्ध व्यक्ति की पहचान चकपहाड़ पंचायत के स्थानीय वार्ड संख्या नौ निवासी रामलगन राय उर्फ उम्मी भगत जी (60) के रूप में की गई है। बिजली के करंट की चपेट में आने के कारण वृद्ध व्यक्ति की मौत से ग्रामीणों में भीषण आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार एसआई शिव शंकर प्रसाद एवं एएसआई राजेश कुमार मौके पर पहुंच चुके थे।
पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीण विभागीय वरिष्ठ पदाधिकारियों के पहुंचने तक लाश नहीं उठने देने पर अड़े हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात ग्यारह बजे शार्ट सर्किट में गड़बड़ी के कारण ग्यारह हजार शक्ति शाली विद्युत वोल्ट वाले बिजली के शक्तिशाली तार के टूट कर गिर जाने की जानकारी जे ई से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों तक देने का प्रयास किया गया। किसी के द्वारा भी पहल नहीं किए जाने के कारण अहले सुबह शक्तिशाली बिजली के करंट की चपेट में आ जाने से वृद्ध की झुलस कर मौत हो गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त वृद्ध सोमवार की अहले सुबह लोटा लेकर बाहर खेत में शौच के लिए जा रहे थे। बिजली प्रवाहित टूटे तार को नहीं देखने के कारण वे उसकी चपेट में आ गए। ग्यारह हजार वोल्ट वाले शक्तिशाली करंट प्रवाहित तार ने उनके पेट में सटने के साथ ही पेट के अंदरूनी भागों को जला दिया। करंट लगने के बाद चिल्लाते हुए वृद्ध के द्वारा करंट प्रवाहित तार को हाथ से हटाने का प्रयास किया गया तो हाथ भी झुलस गया। देखते ही देखते चंद मिनट में ही घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई। बिजली के करंट से मृत वृद्ध का हाथ का लोटा बगल में से टक्कर गिरा हुआ है।
बिजली के करंट से वृद्ध की मौत की जानकारी बिजली विभाग को दिए जाने के बाद विभागीय कर्मियों के द्वारा बिजली की लाइन काटी गई है। रात में टूटकर तार से बिजली की लाइन नहीं काटने तथा पहले सुबह वृद्ध की मौत की घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों के द्वारा लाश को उठने नहीं दिया जा रहा है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू गिरी, पूर्व मुखिया पति राजेश्वर दास एवं राजद कार्यकर्ता चमन कुमार यादव के द्वारा घटना की सूचना विधायक रण विजय साहू , पूर्व विधायक प्रो शील कुमार राय, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा,सीओ प्रीति लता को भी दी गई है।
विधायक रण विजय साहू एवं प्रो शील कुमार राय मौके पर पहुंच चुके हैं। विधायक रणविजय साहू के द्वारा द्वारा घटना की जानकारी बिजली विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी को दी गई है। ग्रामीणों के आक्रोश के भय से किसी भी विभागीय पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचने से मना कर दिया है। विधायक रण विजय साहू के द्वारा मुख्यमंत्री आपदा सुरक्षा योजना के तहत शोकाकुल गरीब परिजनों को चार लाख से अधिक की सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया गया है। बावजूद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा विगत छः घंटे से लाश को लेकर विभागीय पदाधिकारियों एवं प्रशासन के विरुद्ध बवाल काटा जा रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं किए जाने के कारण आक्रोशित लोगों के द्वारा वृद्ध की लाश को लेकर ताजपुर एनएच 28 पर पहुंचकर यातायात अवरुद्ध कर दिया गया है। आक्रोशितों के द्वारा बिजली विभाग की लापरवाही से हुए भीषण हादसे के कारण बिजली विभाग के द्वारा शोकाकुल पीड़ित परिवार जनों को भरपूर मुआवजा धीरे दिलाने, वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौके पर पहुंचने शोकाकुल परिजनों को भरपूर सहायता दिलाने की मांग को शीघ्र पूरा करने को लेकर सड़क जाम करते हुए अड़े हुए हैं। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था। फलस्वरूप लोगों को यातायात में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Tags:
morwa