By : सत्यम मिश्रा
समस्तीपुर/पटोरी: प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी देने और अभद्र टिप्पणी करने के मामले में समस्तीपुर पुलिस प्रशासन ने पटोरी के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक की पहचान मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के चपरा गांव निवासी रूदल राय के रूप में की गई है। मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार की देर रात छापा मारकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के बारे में मिली जानकारी के अनुसार युवक पटोरी में ही एक बैंक के एटीएम में प्राइवेट गार्ड के रूप में कार्यरत है।
मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी कुछ बताने से परहेज कर रही है। फिलहाल उस गिरफ्तार युवक द्वारा प्रधानमंत्री के ऑफिशियल पोर्टल पर धमकी भरे अभद्र टिप्पणी करने के मामले को लेकर पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। आनन-फानन में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है तत्काल उससे पूछताछ जारी है।
युवक द्वारा प्रधानमंत्री के ऑफिशियल पोर्टल पर धमकी और अभद्र टिप्पणी क्यों की गई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। जिला मुख्यालय से भी पुलिस अधिकारियों की एक टीम पटोरी जाकर युवक से पूछताछ की मगर कुछ पता नहीं चला। स्थानीय थाने की पुलिस प्रशासन फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
Tags:
Samastipur