गंगापुर: हाई स्कूल में आर्मी व बिहार पुलिस की तैयारी करने वाले युवाओं को दौड़ने में हो रही परेशानी

By : सत्यम मिश्रा

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर हाई स्कूल में बिहार पुलिस व आर्मी की तैयारी के लिए आस पड़ोस के युवा वर्ग समेत सुबह में टहलने के लिए बुजुर्ग भी कभी कभी यहां पहुंचते हैं। जिन्हें अभी कुछ दिनों से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाई स्कूल के सामने एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसका सारा मैटेरियल जैसे बालू, गिट्टी आदि को फील्ड में ही रखा गया है। आर्मी की दौड़ का परीक्षा भी सर पे है। और यहां पास में कोई ऐसा फील्ड भी नहीं है जहां जाके युवा तैयारी कर सके। यहां रोजाना दौड़ने आने वाले युवाओं का कहना है कि वे कितनी बार इसकी शिकायत यहां मौजूद मजदूर से कर चुके हैं पर इसका कोई असर नहीं हुआ।


आपको बता दें कि ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले भी आया था जब कोरोना काल चल रहा था। उस दौरान हाई स्कूल गंगापुर को टीकाकरण केंद्र बनाया गया था और आस पास के लोगों को कोरोना की सुई दी गई थी। और उसके निडिल व सुई को उसके स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा फील्ड में ही फेंक दिया गया था। जिसकी शिकायत करने पर भी कोई असर नहीं दिखा था। जिसके बाद दौड़ने आए युवा द्वारा उसको चुन कर फेंका गया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने