मोरवा: निकसपुर कॉलेज के मैदान में जिम की सुविधा

By : सत्यम मिश्रा

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी रामजी राय निकसपुर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के व्यायाम के लिए जिम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निकसपुर पंचायत के मुखिया संजू सक्सेना व अरुण सक्सेना द्वारा बताया गया कि पंचायत विकास योजना मद से 4 लाख 75 हजार की लागत से कॉलेज आने वाले छात्र- छात्राओं को जिम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कॉलेज में जिम की सुविधा शुरू होने से छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों में खुशी की लहर व्याप्त है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने