पूरे हर्षोल्लास से मना रक्षाबंधन का पर्व

By : सत्यम मिश्रा

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला समेत पूरे देश में भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन बड़े ही स्नेह, हर्षोल्लास एवं परंपरागत तरीके से मनाया गया। बहनों ने अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर भाईयों से रक्षा का वचन लीं। भाई को सामने बैठा कर सबसे पहले रोली से तिलक कर माथे पर अक्षत लगाया। इसके बाद भाई की आरती उतार मिठाई खिलाकर ईश्वर से उसके लंबे जीवन के साथ समृद्धि, सुख एवं सम्पन्नता की प्रार्थना की। इस बार रक्षाबंधन के दिन तारीख एवं समय को लेकर उहापोह की स्थिति रही। भद्रा की वजह से लोग असमंजस की स्थिति दो दिन रक्षाबंधन मना रहे हैं। कुछ लोग 11 तारीख को रक्षाबंधन मनाये कुछ लोग 12 तारीख को मनाये। इससे इस त्यौहार की चमक हर बार की अपेक्षा कुछ फीकी रही।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने