By : सत्यम मिश्रा
समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी कॉलोनी के स्थानीय निवासी सह वरिष्ठ पत्रकार किशन लाल कथूरिया का कल पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी उम्र लगभग 62 वर्ष बताई जा रही है। मृतक पत्रकार हिंदी साप्ताहिक पत्रिका सरायकी टाइम्स के संपादक भी थे।
इनकी मृत्यु पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार, जहांगीर आलम, रामबाबू सुमन, राजकुमार राय, लक्ष्मीकांत सिंह, तरुण कुमार, रमेश शंकर राय व शिवचंद्र झा समेत अन्य कई पत्रकार और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता ने इनकी मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया। आपको बता दें कि शुक्रवार की देर शाम समस्तीपुर के जितवारपुर में बूढ़ी गंडक के किनारे स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Tags:
Samastipur