लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का संचालन बीडीओ गौरी कुमारी ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर की

संवाददाता : राजीव कुमार सिन्हा


समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खानपुर उत्तरी पंचायत में आज लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का संचालन किया गया। जहां कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी, मुखिया अरुण कुमार सिंह व सरपंच चंद्र शेखर सिंह समेत सभी स्वच्छता कर्मी अपने अपने हाथों में झाड़ू लेकर खानपुर बाजार से इसकी शुरुआत किया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए खानपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा लगातार "स्वच्छ गांव - स्वस्थ गांव" को लेकर कोई न कोई योजनाएं आती रहती है। यह योजना धरातल पर पूरे पंचायत क्षेत्र में उतरने के लिए सभी स्वच्छता कर्मी आज से इसकी शुरुआत कर चुके है।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी सभी स्वच्छता कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रथम दिन है आप सभी की मेहनत से खानपुर उतरी पंचायत का हर कोना कोना साफ स्वच्छ एवं स्वस्थ होगा। इसको लेकर आप सभी काम करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत खानपुर उत्तरी पंचायत से कर दी गई है। जल्द ही प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वच्छता कर्मी बहाल कर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने