जिलाधिकारी ने बागवानी का किया निरीक्षण। कहा किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है फूलों की बागवानी।

By : राजीव कुमार सिन्हा 


समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र में किसान रबी, खरीफ, ज्यादातर सभी सीजन में करोड़ों हेक्टेयर में फसलों की बुआई करते हैं. फसलों से किसान आमदनी करते हैं समस्तीपुर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज खानपुर प्रखंड क्षेत्र के मसीना में लगाए गए बागवानी का निरीक्षण किए साथही विभिन्न प्रकार के फूलों को देखकर काफी खुश हुए।उन्होंने कहा कि किसान पारंपरिक खेती के साथ साथ अन्य फसलों की बुवाई कर सकते हैं जिसमें मुख्य रुप से फूलों की खेती शामिल है जिन फूलों का आज कोई समारोह,त्यौहार, घर, रेस्टोरेंट, दुकान, होटल, मैरिज होम समेत अन्य संस्थानों को सजाने में करते है इस सजावट में प्रमुख भूमिका फूलों की होती है. यदि फूलों के कारोबार को सही ढंग से किया जाए तो किसान काफी लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि आज देश में फूलों का एक बड़ा बाजार है. महज 50 हजार से एक लाख रुपये की लागत से इसे शुरू किया जा सकता है फूलों की खेती की शुरुआत 1000 से 1500 वर्ग फीट जमीन में किया जा सकता है उन्होंने कहा किसान भाइ बागवानी के क्षेत्र में आकर अपनी आई बढ़ा सकते हैं बागवानी मिशन को लेकर सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका भी लाभ ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने