समस्तीपुर डीएम द्वारा बुधवारीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज मुआयना किया गया

By : राजीव कुमार सिन्हा



समस्तीपुर जिलाधिकारी द्वारा बुधवारीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज सर्वप्रथम अंगार घाट पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया जहां पर PMFME एवं PMEGP योजना के तहत उद्यमियों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा कुछ जीविका दीदियों से बात कर किसी भी प्रकार की परेशानी के बारे में पूछा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि 18 जनवरी 2023 को पुन: इस कैंप को इसी स्थान पर आयोजित किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति किसी निर्धारित दस्तावेज की कमी के कारण आवेदन जमा नहीं कर सका है तो वह अगली कैंप में अपना आवेदन जमा कर सकता है। ज्ञातव्य है कि जिले के चारों अनुमंडल के सभी पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह कैंप पिछले 3 दिनों से आयोजित किया जा रहा है।

PMFME एवम PMEGP सरकार की ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत क्रमशः सूक्ष्म खाद्य उन्नयन एवं गैर खाद्य संबंधी व्यवसाय से जुड़े लोग जो पूंजी के अभाव में अपने कारोबार आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं या शुरू नहीं कर पा रहे हैं उन्हें आवेदन के उपरांत चयन होने पर इस योजना के तहत कुछ अनुदान के साथ 10 लाख रूपया तक का सस्ता ऋण प्राप्त होता है।

इस कैंप में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनूप कुमार सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक सैयद आलमगीर अहमद, सामुदायिक समन्वयक सुधा कुमारी, मुखिया इंदु कुमारी आदि उपस्थित थे।

खानपुर प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित गुरुचरण हरेकृष्ण राम सागर मोटर ड्राइविंग स्कूल पुरुषोत्तमपुर अन्नू का निरीक्षण किया गया एवं गुड samairitan के तहत दो पुलिसकर्मियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। गुरुचरण हरेकृष्ण राम सागर मोटर ड्राइविंग स्कूल के कैंपस में जिलाधिकारी द्वारा पौधा रोपण का कार्य भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने