समस्तीपुर में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, कुल 7 लोग गिरफ्तार...

संवाददाता : राजीव कुमार सिन्हा


समस्तीपुर जिले के हसनपुर पुलिस के नाक तले चल रही अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, STF कोलकाता एवं STF पटना के संयुक्त तत्वावधान में हसनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा सागर पुल के पास एक बेल्ड्रिग के दुकान की आर में चल रहा था बड़ा करोवार ।बताया गया है कि कोलकाता STF को गुप्त सूचना मिली की हसनपुर में बड़े पैमाने पर अबैध आर्म्स का निर्माण होता हैं ।कोलकाता एसटीएफ ने पटना एसटीएफ से सम्पर्कः कर हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा सागर पोखर के पास गुप्त रूप से रेकी किया। 

मामला सत्य प्रतित होने के बाद हसनपुर पुलिस की मदद के छापेमारी की गई ।लेकिन शायद इस अवैध रैकेट को भी कुछ भनक लग गया ।लेकिन बाबजूद इसके बेल्ड्रिंग फैक्ट्री के पीछे बने तह खाने में लेथ मसिन के अलाबे बड़े स्तर पर पिस्टल निर्माण की सामग्री बरामद हुआ है ।पुलिस हाई प्रोफाईल मामला होने के कारण कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं । इस मामले में लेथ पर कार्य कर रहे मुंगेर जिले के तीन कारीगर समेत अलग-अलग जगहो से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं ।संभवतः मंगलवार को पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करेगी ।पुरा मामला हसनपुर समेत पूरे जिले में जंगल की आग की तरह फैल गई ।हर चौक चौराहे पर चर्चा हो रही हैं ।हद तो ये हो गयी कि आस पास के लोगों को भनक तक नहीं थी । सूत्रों ने बताया हैं कि दर्जनों की संख्या में अर्धनिर्मित अवैध हथियार एवं भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने