⭕ मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू, कुल 71 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

संवाददाता : राजीव कुमार सिन्हा


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 14 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इसको लेकर इंटर परीक्षा के ही नियमानुसार परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहन कर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। समस्तीपुर जिले में परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में 10 मिनट पहले यानी 9:20 पर वहीं दूसरी पाली में 1:50 तक एंट्री दी जाएगी। समस्तीपुर में कुल 71 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें समस्तीपुर अनुमंडल में 34, रोसरा अनुमंडल में अट्ठारह, दलसिंहसराय अनुमंडल में 10 और पटोरी में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लगभग 70 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे वही सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने