जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा के अध्यक्षता में मनाया गया जगदेव प्रसाद की जयंती

संवाददाता : रंजीत कुमार


आज दिनांक-02 फरवरी 2023 को महात्मा फूले समता परिषद समस्तीपुर के दोआरा राज विवाह भवन में जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा की अध्यक्षता में अमर शहीद बिहार लेकिन जगदेव प्रसाद की जयंती मनाया गई। कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रभारी संजय मेहता जी एवं प्रदेश के पदाधिकारी दोआरा जगदेव प्रसाद के तुल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपाध्यक्ष रामदयाल महतो ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी आदर्शो पर चल कर ही समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगो को न्याय दिला सकते है।

आज इस परिषद के संरक्षक माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी जब निर्णय लिये की महात्मा फूले समता परिषद बिहार के प्रत्येक जिला मुख्यालय में जयंती समारोह मनायी जायेगी। तब सत्ता में बैठे लोगो को घबराहट होने लगी और उनको कार्यक्रम नहीं करने का आदेश दिया गया। लेकिन हम लोगो का निर्णय हुआ की सत्ता में बैठे लोगो के आगे नहीं झुकना है। आज हम लोगो के दृढ इच्छा शक्ति का परिणाम है कि सत्ताधारी दल के दोआरा भी जगदेव प्रसाद जी की जयंती मनाई जा रही है।हम लोग संकल्प लेते है इनके संदेश को गॉव-गॉव तक पहुंचाने का काम करेगे। जगदेव बाबु ने जो नारा दिया था।'' सौ में नब्बे सोषित है,नब्बे भाग हमारा है'' जल जमीन बट कर रहेगा। इस नारे को आगे बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम में विनोद कुमार सिंह,आदित्य ठाकुर, लालबाबू महतो,रंजीत कुमार, रामकरण चौधरी,उपेन्द्र कुमार दास,फुल कुमारी देवी,मुकेश कुमार, इन्द्रजीत साह,दिलीप राज कुशवाहा,देवव्रत कुशवाहा,मनोज कुमार, नरेश राम,अवधेश कुमार, पवन कुमार महतो,पुष्प रंजन पटेल,अरूण कुशवाहा,अभिलाष कुमार उर्फ मित्तू,रामनाथ राम,आफताब आलम,आलोक कुमार कुशवाहा,अरविंद कुशवाहा,मनोज कुमार मेहता,नवीन कुमार सिंह, जनार्दन प्रसाद, ब्रजकिशोर शर्मा,धनेश महतो,राम कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, पंकज कुमार पोद्दार, सीताराम महतो,सोने आल सिंह, नीतीश निराला,कुंदन कुशवाहा,शंकर कुमार इत्यादी लोग शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने