भिन्न-भिन्न गांव के लोगों पर कई बार बैंक के द्वारा असमार देने के बावजूद भी ऋण चुकता नहीं करने पर सभी के खाते एनपीए हो गए

संवाददाता : राजीव कुमार सिन्हा


समस्तीपुर: भारतीय स्टेट बैंक शाखा कल्याणपुर के शाखा प्रबंधक तरुण कुमार ने बताया कि बैंक शाखा से भिन्न-भिन्न गांव के लोगों ने समय पर ऋण नहीं अदा किए । इसको लेकर बैंक ने प्रखंड क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांव के लोगों पर कई बार बैंक के द्वारा असमार देने के बावजूद भी ऋण चुकता नहीं करने पर सभी के खाते एनपीए हो गए। विधि सम्मत कार्रवाई के तहत जिला नीलामी पदाधिकारी कार्यालय से जटमल पुर गांव के छोटे बाबू सहनी, गांव के मोहम्मद मकबूल, सुनील कुमार सिन्हा, धरमपुर गांव के रामचंद्र दास, बेलसंडी गांव के मनोज कुमार, नामापुर गांव के शारदा टेंट हाउस संचालक इस मनीष कुमार, सोरमार गांव के रामबाबू ठाकुर ,बाघला के गिरमल कुमार राय, दूध पालन उद्योग सोरमार बाघला राजीव कुमार ठाकुर चकमेहसी गांव के अरुण कुमार महतो आदि पर कुर्की जब्ती की जब्ती गिरफ्तारी का आदेश निर्गत किया गया है । बैंक के फील्ड ऑफिसर विवेक कुमार ने बताया कि गैर सरकारी सरकारी योजनाओं के तहत ऋण दी गई थी, एनपीए हो जाने के कारण विधि सम्मत कार्रवाई के तहत उक्त कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने