रक्षाबंधन के दिन ही कुएं में डूबने से पिता व पुत्र समेत कुल तीन की मौत

By : सत्यम मिश्रा

रक्षाबंधन के दिन मतलब आज ही कुएं में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई । आपको बता दें कि ये लोग कुए से पानी की मोटर निकालने के लिए कुएं में उतरे थे। लेकिन कुआं ज्यादा नीचा होने के कारण दम घुटने की वजह से बदहवास हुए और पानी में ही डूब के मर गए। लोगों के मरते ही यह घटना पूरे इलाके में तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आस- पड़ोस के लोग तुरंत जमा हो गए और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी तो अंततः उन्होंने जिला से एसडीआरईएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा पिता-पुत्र सहित तीनों लोगों के शव कुएं से बाहर निकाला गया और उन सभी शव को पुलिस प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस प्रशासन की माने तो खिलान सिंह लोधी (65) के खेत में बने कुएं में पानी की मोटर लगी हुई थी। यह कुआं लगभग 60 फीट गहरा है। लगातार बारिश होने के कारण कुएं का जलस्तर काफी अधिक है, जिससे मोटर पानी में डूब सकती थी।

ऐसे में कुएं से पानी की मोटर निकालने के लिए गुरुवार को वे अपने बेटे नेतराज और सिमरिया निवासी सुनील पटेल दोनो साथ पहुंचे थे। खिलान सिंह मोटर निकालने के लिए रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए और नीचे बने ठिए पर खड़े होकर मोटर निकालने में लग गए। इसी दरमियान वो अचानक बदहवास होकर कुएं में गिर गए और डूब गए। यह देख बेटे ने दूसरे लोगों को इस घटना की जानकारी देते हुए स्वयं भी कुएं में उतर गया । जिसके बाद वह भी कुएं में डूब गया। 

वही इसके बाद तीसरा व्यक्ति सुनील पटेल के साथ भी ऐसा ही हुआ । जब चौथा व्यक्ति कुएं के अंदर गया तो उसने बताया कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो तत्काल ही उसे ऊपर खींच लिया गया जिसके बाद पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। आपको बता दें कि यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के सागर जिला के गौरझामर थाना क्षेत्र अंतर्गत मणि पिपरिया गांव की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने