विनय तिवारी ने जिले में टीम हॉक्स को और अधिक मजबूत बनाने की कवायद कर दी शुरू

संवाददाता : राजीव कुमार सिन्हा


समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने जिले में टीम हॉक्स को और अधिक मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसे सिर्फ जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों में ही नहीं अनुमंडलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी तैनात किया जा रहा है. इस क्रम में टीम हॉक्स के 7 नये दल का गठन किया गया है. जिसे नगर थाना, मुफस्सिल, दलसिंहसराय, रोसड़ा, पटोरी, कल्याणपुर एवं ताजपुर थाना में भेजा गया है. एसपी श्री तिवारी ने सोमवार को शहर के मगरदहीघाट से हरी झंडी दिखाकर सभी टीम को रवाना किया. यहां बता दें कि अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम को लेकर इस बहुउद्देशीय पुलिस टीम का गठन किया गया था.

प्रथम चरण में टीम हॉक्स के 6 टीम का गठन किया गया था. जिनको विशेषकर समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ मथुरापुर ओपी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र तथा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में तैनात किया गया था. टीम हॉक्स को सुबह से शाम तक गतिशील रहने, टारगेट लिस्ट के अनुसार वारंटियों एवं वांछित के घर जाकर उनकी खोज खबर लेने, शहर में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, लहेरियाकट बाइकर्स पर लगाम लगाने, बैंकों की गश्ती आदि करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मौके पर सदर डीएसपी एसएच फखरी, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी, सार्जेंट मेजर नयन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने